Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पापा बनना चाहते है सलमान खान,एक्टर का इंटरव्यू में खुलासा

मुंबई – छोटे बच्चों संग सुपरस्टार सलमान खान की खूब छनती हैं। अपनी बहनों और भाइयों के बच्चों के साथ भी सुपरस्टार सलमान खान की अच्छी खासी बॉन्डिंग है। हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान ने खुलासा किया कि वो बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और खुद भी पापा बनने का सपना उनकी आंखों में हैं। एक्टर ने बताया कि करण जौहर की तरह ही उन्होंने भी इसकी कोशिश की थी। हालांकि ये संभव नहीं हो सका।

सलमान खान ने बच्चे की प्लानिंग की बात करते हुए कहा- ‘अभी क्या बोलूं वो तो प्लान था, बहू का नहीं था बच्चे का था लेकिन हिंदुस्तान के लॉ के हिसाब से तो यह नहीं हो सकता है तो अब देखेंगे कि क्या करें’. इसके अलावा सलमान खान ने करण जोहर के दो बच्चों के पिता होने पर कहा- ‘वही मैं कोशिश कर रहा था लेकिन वो लॉ शायद चेंज हो गया है, तो अब देखेंगे. मुझे बच्चों का बड़ा शौक है. आई लव किड्स. लेकिन किड्स जब आते हैं तो मां भी आती है. मां उनके लिए बहुत अच्छी है. हमारे घर में मां ही मां पड़ी है सर! हमारे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है वो उनका अच्छा खयाल रख लेंगी, लेकिन उनकी मां, जो रियल मां होंगी वो मेरी पत्नी होगी’.

इतना ही नहीं, स्टार ने इस दौरान अपने ब्रेकअप पर भी दर्द बयां किया। फिल्म स्टार ने माना की बार-बार ब्रेकअप होना साबित करता है कि कहीं न कहीं गलती उनकी ही है। एक्टर ने कहा, ‘जब एक रिश्ता टूटता हो तो इसके लिए दूसरे को कुसूरवार माना जाता है। दो बार, तीन बार, चार बार, इसके बाद फिर खुद पर ही डाउट आता है। तो कहीं न कहीं गलती मेरी ही होगी सर।

Back to top button