Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फॅमिली ड्रामा फिल्म Friday Night Plan का टीज़र हुआ आउट

मुंबई – बॉलीवुड और हॉलीवुड की एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होती रहती है। मूवी लवर्स घर बैठे आराम से इन शोज का मजा उठा सकते है। इस लिस्ट में अब एक और फिल्म का नाम जुड़ने वाला है। बाबिल खान कला के बाद जल्द अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे है।बाबिल जूही चावला के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान का टीज़र ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। टीज़र में आप देख सकते हे की जूही चावला और बाबिल खान मां और बेटे के किरदार में नजर आएंगे। इनके साथ फिल्म में अमृत जयान भी शामिल हैं, जो बाबिल के भाई का किरदार निभा रहे है। टीजर में जूही चावला अपने दोनों बेटों से बात कर रही है। वो पुणे जा रही हैं और हो सकता है उन्हें एक रात बाहर ही रहना पड़े तो क्यों दोनों बेटे एक दिन घर में अकेले मैनेज कर लेंगे। बालिल खान और उनके भाई घर में पार्टी करते हुए दिखाई देते है। बाबिल नाइट आउट करते, पार्टी में जमकर डांस और अपने स्कूल की लड़कियों से फ्लर्ट करते हुए दिखाई देते है।

फ्राइडे नाइट प्लान को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, फिल्म को वत्सल नीलकंठ ने डायरेक्ट किया है। फ्राइडे नाइट प्लान 1 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

Back to top button