x
बिजनेस

5 साल की RD से ज्यादा पोस्‍ट ऑफिस की इस FD स्कीम में मिलेगा ज्यादा ब्याज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अगर आप निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस में आपके पास कई तरह के निवेश के विकल्‍प मौजूद हैं. यहां हम आपको बताएंगे पोस्‍ट ऑफिस की RD और FD के बारे में. वैसे तो ये दोनों ऑप्‍शंस आपको बैंक में भी मिल जाते हैं, लेकिन पोस्‍ट ऑफिस में आपको आरडी और एफडी दोनों पर काफी अच्‍छा ब्‍याज मिल रहा है. मौजूदा समय पर पोस्‍ट ऑफिस की आरडी पर आपको 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. आरडी का फायदा ये है कि अगर आप एकमुश्‍त बड़ी रकम निवेश नहीं कर सकते तो पोस्‍ट ऑफिस RD का विकल्‍प चुनकर हर महीने एक निश्चित रकम को इन्‍वेस्‍ट कर सकते हैं.

पोस्‍ट ऑफिस आरडी 5 सालों की होती है. ऐसे में आप 5 साल बाद 6.7 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से मुनाफा कमा सकते हैं. लेकिन अगर आप एकमुश्‍त रकम जमा कर सकते हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस एफडी आपके लिए फायदे का सौदा रहेगी. इसमें आपको 1 साल के निवेश पर भी इतना ब्‍याज मिलेगा, जो 5 साल की आरडी पर भी नहीं मिलेगा. यहां जानिए पोस्‍ट ऑफिस एफडी में 1 लाख रुपए का निवेश 1, 2, 3 और 5 साल में कितना हो जाएगा.

अगर आप एक साल के लिए 1 लाख रुपए का निवेश पोस्‍ट ऑफिस FD में करते हैं, तो आपको 6.9 के हिसाब से ब्‍याज दिया जाएगा. ऐसे में एक साल बाद आपको 1 लाख रुपए पर 7,081 रुपए का ब्‍याज मिलेगा और कुल 1,07,081 रुपए एक साल बाद वापस मिलेंगे.

अगर आप 2 साल के लिए 1 लाख की पोस्‍ट ऑफिस में एफडी करवाते हैं तो इसमें आपको 7 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज दिया जाएगा. ऐसे में दो साल बाद 14,888 रुपए ब्‍याज के रूप में मिलेंगे और आपको कुल 1,14,888 रुपए वापस मिलेंगे.

पोस्‍ट ऑफिस में 1 साल की एफडी 3 साल के लिए कराने पर ब्‍याज 7.1 प्रतिशत के हिसाब से मिलेगा. ऐसे में 7.1 फीसदी के हिसाब से 23,508 रुपए का ब्‍याज मिलेगा. इस तरह तीन साल बाद आपको कुल 1,23,508 रुपए तीन साल बाद वापस मिलेंगे.

अगर आप 5 साल के लिए 1 साल की FD पोस्‍ट ऑफिस में करवाते हैं तो आपको 7.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. ऐसे में 5 सालों में आपको निवेश पर 44,995 रुपए मिलेंगे. इस तरह 5 सालों बाद आपको कुल 1,44,995 रुपए मिलेंगे.

Back to top button