Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

चरित्रहीन का हर सीन है बहुत ज्यादा बोल्ड, देखकर छूट जाएंगे पसीने!

मुंबई – बीते समय के साथ वेब सीरीज का क्रेज बढ़ा है. लेकिन समय के साथ बोल्ड वेब सीरीज का भी चलन बढ़ा है और इसमे ‘चरित्रहीन’ (Charitraheen) का नंबर अव्वल है. वेब सीरीज ‘चरित्रहीन’ (Charitraheen) अपने बोल्ड कंटेंट के लिए ही जानी जाती है. इस वेब सीरीज के पोस्टर ने ही काफी तहलका मचा दिया था.

इस वेब सीरीज में इतने ज्यादा बोल्ड सीन्स हैं कि देखने वाले के भी पसीने छूट जाएंगे. ‘चरित्रहीन’ (Charitraheen) आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. ‘चरित्रहीन’ (Charitraheen) वेब सीरीज आप गलती से परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं. इस सीरीज में ढेर सारे बोल्ड सीन्स हैं, कहा जा सकता है कि इस सीरीज में हॉटनेस का भरपूर तड़का लगाया गया है.

‘चरित्रहीन’ (Charitraheen) के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, लेकिन इसका तीसरा सीजन सबसे ज्यादा चर्चा में आया. यह सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था, जिस वजह से इसे ज्यादा ऑडियंस मिली. इस वेब सीरीज में सौरव दास, स्वास्तिका मुखर्जी, नैना गांगुली, मुमताज सरकार और देबलॉय भट्टाचार्य ने अहम भूमिका निभाई है.

Back to top button