Close
खेलट्रेंडिंग

प्यारभरा VIDEO वायरल : फील्डिंग के दौरान मंगेतर को ढूंढ रहे थे दीपक, बहन बोली…. उधर है वो!

नई दिल्ली – टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार को अपने घरेलू शहर जयपुर में खेल रहे थे। वो बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी उनकी बहन मालती चाहर उन्हें ‘दीपक-दीपक’ चिल्लाने लगीं। तब दीपक ने उनसे इशारा करते हुए पूछा ‘किधर है वो?’ मालती ने जवाब दिया- उधर है वो।

View this post on Instagram

A post shared by Malti Chahar(Meenu) 🇮🇳 (@maltichahar)

दीपक अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के बारे में पूछ रहे थे। मालती ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- ‘आज मेरा फैन मोमेंट है। मैं हमेशा यह करना चाहती थी।’

मालती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपने भाई के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। मालती अपने भाई दीपक का हर मैच देखने स्टेडियम में जाती हैं। IPL के दौरान भी मालती को दीपक और चेन्नई सुपर किंग्स का समर्थन करते स्टेंड्स में देखा जाता है।

हालांकि दीपक के नाम पर किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड दर्ज है। दीपक ने साल 2019 में बांग्‍लादेश के ख‍िलाफ 7 रन देकर हैट्रिक सहित 6 विकेट लिए थे। दीपक के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन दिए। दीपक ने चार ओवर में 42 रन खर्च कर दिए और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला।

Back to top button