Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कंगना रनौत के शो लॉकअप पार हुई बोल्डनेस हदे, कैमरे सामने नाहने लगी ये

मुंबई – कंगना रनौत के पॉपुलर रियालिटी शो लॉकअप का आने वाला एपिसोड बहुत दिलचस्प होने वाला है। शाइशा शिंदे और पूनम पांडे यह कहने लगेंगी कि शिवम गलत कर रहे हैं क्योंकि वह अपना ट्राउजर पहनकर नहा रहे हैं। शाइशा और पूनम की बात सुनने के बाद शिवम अपना ट्राउजर भी निकाल देते हैं और अपने अंडरवियर में नहाने लग जाते हैं। जिसके बाद शाइशा‌ और पूनम एक बेंच लाकर उस पर बैठ जाती हैं और शिवम को नहाते हुए देखने लग जाती हैं। लेकिन दर्शकों को मजा तो तब आएगा जब पूनम पांडे भी खुले में नहाने का फैसला लेंगी।

पूनम पांडे ने भी खुले में नहाने का फैसला लिया है तब लॉकअप में हर जगह हड़कंप मच जाएगी। जिसके बाद प्रिंस मुनव्वर के पास आएंगे और उन्हें बताएंगे कि पूनम पांडे ने खुले में नहाने का फैसला लिया है। जिसके बाद प्रिंस यह कहने लगेंगे कि ‘इसलिए मैं बाहर नहीं जा रहा हूं’। वहीं मुनव्वर यह कहेंगे कि ‘मैं बाहर नहीं जा रहा क्योंकि मैं रमजान के लिए व्रत रख रहा हूं।’ इसके बाद मुनव्वर यह कहने लगेंगे कि इस शो से पूनम के जाने के चांसेस बढ़ गए हैं।

मुनव्वर ने जोक मारते हुए यह कहा कि अगर पूनम गुरुवार या शुक्रवार वाले एपिसोड में अपनी टी-शर्ट निकालने का वादा करेंगी तब ऑडियंस उन्हें सबसे ज्यादा वोट देकर बचा लेगी जिसके बाद वह यह शो भी जीत जाएंगी। फिर प्रिंस और मुनव्वर ठहाके मार के हंसने लगे और मुनव्वर ने कहा कि फिनाले से पहले ही मेकर्स पूनम पांडे को ट्रॉफी दे देंगे। जिसके बाद पूनम पांडे शो में खुलेआम नहाने लग जाती हैं।

Back to top button