Close
आईपीएल 2022खेल

IPL 2021 Update : 19 सितंबर से फिर शुरू होगा आईपीएल! 10 अक्‍टूबर को फाइनल?

नई दिल्ली – IPL 2021 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के बाकी बचे मैचों का आयोजन 19 सितंबर से UAE में हो सकता है। जबकि फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने PTI को बताया कि टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों को 3 हफ्ते में खत्म कराया जाएगा, जिसमें 10 डबल हेडर मुकाबले होंगे।

अब तक इसके 29 मुकाबले खेले जा चुके थे। जबकि 31 मैचों का आयोजन होना अभी बाकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI का कहना है कि 3 हफ्ते का विंडो इन 31 मैचों के आयोजन कराने के लिए काफी है। 3 हफ्ते यानी 21 दिन। इन 21 दिनों में भारतीय बोर्ड का प्लान, 7 सिंगल मुकाबले, 4 प्लेऑफ और 10 डबल हेडर कराने का है। भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड से ही UAE के लिए उड़ान भरेगी। रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी चूंकि एक बबल से दूसरे बबल में जाएंगे, ऐसे में उन्हें सिर्फ 3 दिन क्वारंटीन रहना होगा।

Back to top button