Close
मनोरंजन

मलयालम डायरेक्टर बैजू परवूर का हुआ निधन

मुंबई – बैजू परवूर (Baiju Paravoor) का निधन हो गया है। बैजू के निधन से हर कोई दुखी है। महज 42 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।वहीं, बैजू के निधन पर उनके परिवार का कहना है कि फूड पॉइजनिंग की वजह से फिल्म मेकर की मौत हुई है। बैजू के निधन से हर ओर शोक की लहर है और सभी उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं।

बैजू परवूर किसी फिल्म की शूटिंग के चलते कोझिकोड में मौजूद थे। जब वह शनिवार को कार से वापस घर लौट रहे थे तो रास्तें मे एक होटल पर रुके और वहीं खाना खाया। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह खाना खाकर उस होटल से बाहर निकले, उसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी।इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वो अपनी पत्नी के घर यानी अपने ससुराल कुन्नमकुलम में जाएं और वहां जाने के बाद उनकी हालत बहुत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी बैजू की परेशानी कम नहीं हुई और वे अपने घर आ गए।

बैजू परवूर की तबीयत में कोई सुधार होता न देख उन्हें कुझुपिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत बिगड़ती चली जा रही थी। ऐसे में उन्हें कोच्चि के एक निजी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। आखिराकर उनका निधन हो गया। आपको बता दें कि उनके परिवार में उनकी पत्नी चित्रा और उनके बच्चे आराध्या और आरव हैं। खबर है कि उनका अंतिम संस्कार भी हो चुका है।

Back to top button