Close
भारत

सावधान! Whatsapp video call की आड़ में न्यूड रिकॉर्डिंग

नई दिल्ली – सावधान! आजकल वाट्सएप और फेसबुक वीडियो कॉल के जरिये ब्लैकमेलिंग का काम शुरू है। इस दौरान लोगों को अनजाने नम्बर से कॉल आ रहा है और फिर फ़ोटो या वीडियो को कैप्चर करके उसे मॉर्फ किया जाता है और न्यूड फोटो या वीडियो में तब्दील किया जाता है और उसे वायरल करने की धमकी दी जाती है फिर पैसे ऐंठे जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला बेंगलुरू से सामने आया है। एक शख्स कंपनी में काम करते हैं जो विदेशी क्लाइंट के साथ डील करती है तो इस वजह से विदेशी समयानुसार उन्हें रात को भी काम करना पड़ता है। एक दिन रात को उन्हें एक महिला का वाट्सएप पर वीडियो कॉल आया तो पहले तो शख्स ने उठाया नहीं, इसके बाद उसने लगातार दो तीन बार फ़ोन किया तो शख्स ने उठाया। इसके बाद महिला वीडियो कॉल में अपने कपड़े उतारने लगी तो शख्स ने कॉल कट कर दिया।

इसके बाद शख्स के पास 30 मिनट बाद एक वीडियो भेजा जाता है जिसमें दिखाई देता है कि वह शख्स अपने कपड़े उतार रहा है यानि कि उसका चेहरा मॉर्फ़ करके किसी दूसरे न्यूड वीडियो में लगा दिया गया। इसके बाद उससे ब्लैकमेल कर कहा जाता है कि वो पैसे दे नहीं तो इस वीडियो को वायरल कर दिया जायेगा। इसके बाद हिम्मत करके शख्स ने पुलिस में शिकायत करवाता है।

Back to top button