x
बिजनेस

LIC प्लान : एक बार निवेश कर पाए जिंदगी भर मिलेंगे 50000 से ज्यादा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज हम आपको एलआईसी के एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको हर महीने पैसा मिलता रहेगा. इस पॉलिकी का नाम सरल पेंशन योजना है, जिसमें आपको 40 साल की उम्र से ही भी पेंशन मिल सकती है.

आपको सिर्फ एक बार ही प्रीमियम देना होता है और आपकी जिंदगी भर कमाई हो सकती है. अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशी लौटा दी जाती है. सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है.

इस योजना का लाभ के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल है और अधिकतम 80 साल है. यह एक होल लाइफ पॉलिसी है तो इसमें पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है. सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तारीख से छह महीने बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है.आप पेंशन हर महीने ले सकते हैं. इसके अलावा तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी ले सकते हैं.

आपको कम से कम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी. इसमें आपको मिनिमम 12000 रुपये पेंशन चुनने होगा. वहीं, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे. इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5 फीसदी की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है.

सिंगल लाइफ- इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, जबतक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंश मिलती रहेगी, उसकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाएगी.ज्वाइंट लाइफ- इसमें दोनों जीवनसाथी की कवरेज होती है. जबतक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेग.

Back to top button