x
मनोरंजन

रक्षाबंधन पर भाई को माननी होगी शहनाज गिल कुछ शर्त


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने वाली शहनाज गिल ने इस रक्षाबंधन को लेकर बात की। बता दें शहनाज गिल और उनके छोटे भाई शहबाज इस वक्त अलग-अलग शहरों में हैं लेकिन शहनाज ने बताया कि रक्षाबंधन पर वे एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं।

‘मैं पहले कुछ भी नहीं था, आज मैं जो कुछ भी हूं, वह शहनाज की वजह से हूं, मुझे आज जो भी काम, पहचान मिल रही है, वह शहनाज की वजह से मिल रही है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे उसके जैसी बहन मिली। ये बात कहते हुए शहबाज इमोशनल हो गए। वहीं जब शहनाज से उनके राखी प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, ‘मैं मुंबई में हूं और वह पंजाब में है। देखते हैं, अगर मेरा मन
किया तो टिकट कर दूंगी शहबाज की यहां आने की।‘ बचपन में रक्षाबंधन की यादों के बारे में बात करते हुए शहनाज ने कहा, ‘मेरा मेमोरी लॉस हो गया है!‘ हालांकि शहबाज ने उन यादों को ताजा करते हुए कहा, ‘मुझे आज भी याद हैं जब राखी के मौके पर शहनाज को पैसे मिलते थे और ये देखकर बहुत रोता था कि मुझे क्यों नहीं मिलते। शहबाज ने बताया कि वह शहनाज से छोटे थे तो मम्मी पापा शहनाज को पैसे देते थे मुझे नहीं। लेकिन मेरा रोना देखकर वो मुझे शहनाज से थोड़े कम पैसे दे देते थे, लेकिन ये भेदभाव होता देख मैं और तेज रोता था।‘

शहनाज ने शहबाज के साथ अपने रिश्ते को लेकर बताया कि वे दोनों एक दूसरे के लिए बेहद इमोशनल हैं। शहनाज ने कहा हम दोनों की कितनी भी बड़ी लड़ाई हुई हो वो 5 मिनट से ज्यादा नहीं चलती, ये देखकर बाकी लोग भी हम पर हसते हैं। शहनाज ने आगे कहा, शहबाज़ मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं। हर भाई-बहन को एक-दूसरे के लिए ऐसा होना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे की भावनाओं को समझना चाहिए और एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए।‘

Back to top button