Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कंडोम फाड़ते आई नजर! 'छतरीवाली' का फर्स्ट लुक

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के पास इस समय कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वह रोनी स्क्रूवाला की वीमेन सेंट्रिक फिल्म ‘छतरीवाली’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह अपने करियर का सबसे बोल्ड किरदार निभाते दिखेंगी। बीते दिनों रकुल प्रीत सिंह ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। वहीं अब फिल्म ‘छतरीवाली’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। सोशल फैमिली एंटरटेनर ‘छतरीवाली’ में रकुल पहले कभी नहीं देखे गए अनोखे करैक्टर में नज़र आएगी जिसकी हाल ही में लखनऊ में शूटिंग शुरू हो गई है।

पोस्टर में रकुल प्रीत सिंह नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने हाथ में कंडोम का एक बड़ा पैकेट पकड़ा हुआ है, जिसपर फिल्म का टाइटल ‘छतरीवाली’ लिखा नजर आ रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए रकुल ने लिखा, ‘बिन मौसम बरसात कभी भी हो सकती है… अपनी छत्री तैयार रखिए। पेश है छतरीवाली का फर्स्ट लुक।’

निर्देशक तेजस देवस्कर ने साझा किया, “हमारी फिल्म एक सोशल फैमिली एंटरटेनर है, जिसका उद्देश्य कंडोम के उपयोग को कलंकित करना है और हम वास्तव में उत्साहित हैं कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। रकुल अपनी हर भूमिका में ताजगी लाती हैं और इस तरह के संवेदनशील, विचारोत्तेजक विषय के साथ, दर्शक निश्चित रूप से कॉमेडी की रोलर-कोस्टर सवारी का आनंद लेंगे।

Back to top button