Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फुल ऑफ़ एक्शन से भरपूर वेब सीरीज कमांडो का टीजर हुआ आउट

मुंबई – बॉलीवुड के बेहतरीन प्रोडूसरो में से एक प्रोड्यूसर विपुल शाह ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी की एक्शन से भरपूर फिल्में लेकर आये थे। इस फ्रेंचाइज़ी की तीनो फिल्मो को ऑडियंस से काफी प्यार मिला। इन तीनो फ्रेंचाइज़ी में विध्युत जम्वाल ने लीड रोल प्ले किया था। विध्युत ने बॉलीवुड में साल 2011 में जॉन अब्राहम के साथ फ़िल्म Force से डेब्यू किया था।

View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

प्रोड्यूसर विपुल शाह ‘कमांडो’ पर वेब सीरीज बना रहे है। इस फ्रेंचाइज़ी की तीनो फिल्मो की सफलता के बाद अब विपुल शाह सीरीज लेकर आ रहे है। वेब सीरीज की जब से घोषणा हुई है, इसकी बेसब्री से इंतजार की जा रही है। सीरीज में भले ही विद्युत जामवाल दिखाई नहीं देंगे, लेकिन एक्शन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। सोशल मीडिया पर ‘कमांडो’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किए गए टीजर में प्रेम परीजा का एक्शन देखने लायक है।

टीजर की शुरुआत बर्फीली पहाड़ियों के बीच जबरदस्त एक्शन सींस से होती है। प्रेम परीजा ने तो अपने एक्शन से फैंस के होश उड़ा दिए है, लेकिन कुछ सेकेंड्स में नजर आईं अदा शर्मा ने भी अपने एक्शन अवतार में सभी को हैरान कर दिया है। ब्लैक ड्रेस में बंदूक के साथ अदा के एक्शन सीन ने फैंस का दिल जीत लिया है। टीजर सामने आते ही लोग विद्युत की डिमांड कर रहे है और कह रहे हैंकि कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता है। एक यूजर ने तो ये भी कहा कि बिना विद्युत के सीरीज का कोई मतलब नहीं। इस वेब सीरीज में प्रेम परीजा और अदा शर्मा के अलावा लीड रोल में श्रेया सिंह चौधरी, अमित तिग्मांशु धूलिया और मुकेश छाबड़ा लीड रोल में है। अभी तक सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

Back to top button