Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

टीवी जगत सदमें में,टेलीविजन अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का हुआ निधन

मुंबई – जानेमाने एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का निधन हो गया है. सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) को आनंद सूर्यवंशी (Anand Surryavanshi) के नाम से भी जाना जाता है. इंडिया फॉरम की खबर के मुताबिक, सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन अचानक से हो गया है. बताया जा रहा है कि उनका निधन जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ.

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के परिवार में उनकी पत्नी, सुपरमॉडल एलेसिया राउत और उनके दो बच्चे हैं। अभिनेता जय भानुशाली ने अभिनेता की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक शोक पोस्ट पोस्ट करके सिद्धांत की मृत्यु की पुष्टि की.जय ने सिद्धांत की एक तस्वीर साझा की, और लिखा “बहुत जल्द चला गया”। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, जय ने बताया कि उन्हें भी सिद्धांत की मौत के बारे में कॉमन फ्रेंड्स ने बताया था.भानुशाली ने आगे पुष्टि की कि सिद्धांत की मृत्यु जिम में गिरने के बाद हुई थी.

सिद्धांत सूर्यवंशी की मौत की खबर के बाद पूरा टीवी जगत सदमें में आ गया है. गौरतबल है कि, हाल ही में राजू श्रीवास्तव की मौत हुई थी.वह भी जिम वर्कआउट के समय हार्टअटैक का शिकार हुए थे. हालांकि, उन्हें उस वक्त चोट लगने की वजह से काफी परेशानी हुई और वह कोमा में चले गए. लंबे इलाज के बाद उनका निधन हो गया है. अब इस तरह से सिद्धांत की मौत काफी हैरान कर देनेवाली है.

Back to top button