Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

फिल्म ‘हीरो’ ने 40 साल का सफर किया पूरा, मिनाक्षी सेशाद्री ने शूटिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – 80 और 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने अभिनय और खूबसूरती से सभी के दिलों में खास जगह बना ली थी। मीनाक्षी ने 80 और 90 के दशक की शहंशाह, हीरो, दामिनी और तूफान जैसी हिट फिल्मों से बॉलीवुड पर राज किया था। साल 1997 की फिल्म दो राहें में मीनाक्षी शेषाद्रि आखिरी बार नजर आई थीं। इसके बाद वह अमेरिका चली गई थीं। उनकी फिल्म ‘हीरो’ के 40 साल पूरे होने पर उन्होंने सेट पर चुनौतीपूर्ण माहौल को लेकर खुलकर बात की है।

फिल्म ‘हीरो’ ने 40 साल का सफर किया पूरा

हाल ही में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी सेशाद्री स्टारर फिल्म हीरो को 40 साल पूरे गए हैं. अपनी चार दशक लंबी यात्रा का जश्न मनाते हुए जैकी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के यादगार पलों वाला एक वीडियो शेयर किया है. वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस मीनाक्षी सेशाद्री ने भी शूटिंग के दौरान का एक्सपीरीयंस शेयर किया है.

शूटिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा

जैकी श्रॉफ स्टारर ‘हीरो’ को आज 40 वर्ष पूरे हो गए हैं। फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका में नजर आए थे। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि तेज बुखार से जूझते हुए उन्होंने फिल्म के कई सीन शूट किए थे। हाल ही में एक बातचीत में शेषाद्रि ने कहा, ‘मैं 104 डिग्री तापमान वाले ऊटी में ठंडे झरने के नीचे एक गाने की शूटिंग कर रही थी। मुझे नहीं पता कि मैंने यह कैसे किया, क्योंकि मेरी हालत खराब थी।’

जब फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस हो गई थीं बेहोश

हीरो में मीनाक्षी सेशाद्री और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस ने फिल्म के 40 साल पुरे होने पर सेट पर शूट करने को लेकर अपना एक्सपीरीयंस शेयर किया है. हालिया मीडिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैं 104 डिग्री तापमान वाले ऊटी में ठंडे झरने के नीचे एक गाने की शूटिंग कर रही थी. मुझे नहीं पता कि मैंने यह कैसे किया, क्योंकि मेरी हालत खराब थी.’ उन्होंने कहा, ‘सुभाष घई मेरी बीमारी के लिए मुझे दो दिन से ज्यादा छुट्टी नहीं दे सकते थे. ऐसी ही एक घटना को याद किया जब वह राजीव गोस्वामी के साथ अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. उन्होंने कहा कि कई बार बर्फ में लेटने की वजह से वह बेहोश हो गई थीं और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था.’

अभिनेत्री पर्दे पर जल्द अपनी वापसी करने के लिए तैयार

मीनाक्षी शेषाद्रि 27 साल बाद भारत वापस लौटी हैं। अभिनेत्री पर्दे पर जल्द अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में एक विशेष उपस्थिति के दौरान अपने कमबैक की घोषणा की। शेषाद्रि ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पहली फिल्म पेंटर बाबू हम शिमला में बर्फ के बीच शूटिंग कर रहे थे। मैंने बॉबी में डिंपल कपाड़िया की तरह शॉर्ट्स और चोली पहनी हुई थी और हीरो स्वेटर और टोपी और दस्ताने की दो परतों में थे। मुझे इस बर्फीली ढलान पर लुढ़कना था। इतने सारे रीटेक हुए कि आखिरी में मैं बेहोश हो गई। क्योंकि मेरा शरीर बिल्कुल सुन्न हो गया था और हर कोई बहुत डर गया था।’

बॉक्स ऑफिस पर ‘हीरो’ ने मचाई धूम

फिल्म ‘हीरो’ में जैकी श्रॉफ के अलावा एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि, संजीव कुमार, शम्मी कपूर और अमरीश पुरी जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. जैकी और मीनाक्षी की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म की कहानी और एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा के रूप में सुभाष घई की ‘हीरो’ ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. ये जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म ‘हीरो’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

पाकिस्तानी सिंगर ने गाया फिल्म का आइकॉनिक गाना

फिल्म के आइकॉनिक गानों की बात करें तो उसका भी कोई मुकाबला नहीं हैं. फिल्म के गाने आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. जैकी श्रॉफ की बांसुरी धुन अब भी फैंस के दिलों में बसती है. इस फिल्म का सैड सॉन्ग ‘लंबी जुदाई’ ‘हीरो’ का नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा का आइकॉनिक गाना है. फिल्म के इस गाने को एक मशहूर पाकिस्तानी लोक गीत गायिका रेशमा ने अपनी शानदार आवाज में गाया था. म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत-प्यारे लाल की जोड़ी ने इस फिल्म का शानदार म्यूजिक तैयार किया था.

दोनों के बीच हुआ था मतभेद?

जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि इस फिल्म के दौरान करीब आ गए थे, ये किस्सा तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसके बाद दोनों ने आपस में बात भी करना छोड़ दिया था. दरअसल, ये दोनों के बीच मतभेद शूटिंग के दौरान ही हुआ. फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान जैकी और मीनाक्षी ने सिवाय सीन के एक बार भी बात नहीं की थी. दोनों फिल्म की शूटिंग के लिए यूनिट के साथ गुलमर्ग गए थे. शूट के लिए यूनिट तैयार थी. दोनों एक सीक्वेंस को शूट करने पहुंचे, वो डायलॉग्स लंबे थे और मीनाक्षी को आंखों में ग्लिसरीन डालकर रोना था.

क्या थी मीनाक्षी शेषाद्रि को जैकी श्रॉफ से दिक्कत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब जैकी उस शूट के लिए बार बार रीटेक ले रहे थे और इस वजह से मीनाक्षी का बार बार ग्लिसरीन लगाना पड़ रहा था, जिससे उनकी आंखों में जलन हो रही थी. 3 से 4 रीटेक के बाद जब एक्टर ने फिर सही शॉट नहीं दिया तो मीनाक्षी शेषाद्रि ने जैकी श्रॉफ से कहा- ‘ग्लिसरीन डालने से मेरी आंखों में जलन हो रही थी. लिहाजा आप इस बार अपना शॉट ओके कर दें.’

क्यों नहीं की थी दोनों ने बात

बस ये कहना और जग्गू दादा भड़क गए. उन्हें लगा कि मीनाक्षी उनकी एक्टिंग स्किल पर सवाल उठा रही हैं. इसके बाद उनका सीन तो ओके हो गया लेकिन फिर फिल्म की पूरी शूटिंग होने तक जैकी श्रॉफ ने मीनाक्षी से बात नहीं की थी. आखिरकार शूट के आखिरी दिन कैमरामैन ने जबरदस्ती दोनों का हाथ पकड़कर इन्हें फिर से दोस्ती करने को कहा और तब जाकर इनके बीच सब कुछ पहले जैसा हो गया.

16 करोड़ी फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई

ये फिल्म 16 दिसंबर 1983 को रिलीज हुई थी. फिल्म 40 साल पहले 16 करोड़ के बजट में बनी थी. उस दौर में इस फिल्म का क्रेज कुछ ऐसा था कि महज 16 करोड़ के बजट में बनी ‘हीरो’ ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 46 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली थी.

Back to top button