Close
टेक्नोलॉजी

Skoda Kushaq: नए वेरिएंट में लॉन्च स्कोडा कुशाक एसयूवी,जाने कीमत

नई दिल्ली – वाहन निर्माता ने एलान किया है कि Skoda Kushaq Style 1.0 TSI MT (स्कोडा कुशाक स्टाइल 1.0 टीएसआई एमटी) वैरिएंट, जो अब बिना सनरूफ और कई अन्य फीचर्स के साथ के पेश किया जा रहा है, 15.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगा। कुशाक के नए वैरिएंट का नाम Style NSR (स्टाइल एनएसआर) है, जिसका शॉर्ट फॉर्म नो सनरूफ है।

ओनिक्‍स का स्पेशल एडिशन स्कोडा इंडिया के अपनी सर्वश्रेष्ठता साबित किए जा चुके 1.0 TSI टर्बो चार्ज्ड 3 सिलेंडर के पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है। इसमें 85 किलोवॉट की पावर और 178 एनएम टॉर्क जेनरेट होता है। यह 6 स्पीड के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम क्रैश के तहत कुशाक की टेस्टिंग अक्टूबर 2022 में हुई थी। एसयूवी ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से 34 में से से 29.64 प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से 49 पॉसिवल प्वाइंट्स में से 42 प्वाइंट्स हासिल किए। 5 महीने बाद स्कोडा कुशाक अभी भी भारत में निर्मित कारों में दुर्घटना के लिहाज से सबसे सुरक्षित कारों में से एक है।

Skoda Kushaq SUV भारत में 13 वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। Kushaq कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसी कारों को टक्कर देती है।

Back to top button