Close
ट्रेंडिंग

श्रद्धा आर्य ने शेयर कीया अपने जीवन में एक दिन का दस्तावेज

मुंबई – बॉलीवुड स्टार्स की तरह TV सीरियल स्टार्स के दीवाने कम नहीं हैं। लोगो के दिल पर उनका जादू काफी रहता हैं। TV सीरियल की गॉर्जियस सेलब्स श्रद्धा आर्य फ़िलहाल सोशियल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बानी हुयी हैं।

श्रद्धा ने हालही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पुरे एक दिन का दस्तावेज फ़ोटोस के रूप में पोस्ट की। जिसमे श्रद्धा ब्लैक ड्रेस में काफी गॉर्जियस दिखाय दे रही हैं। इस फोटो में वे पूरे दिन का भरपूर आनंद लेती हुयी दिख रही हैं। उनके फेन्स को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया। श्रद्धा के फोटो पोस्ट करते ही थोड़ी देर में सोशियल मीडिया पर काफी वायरल हुए।

श्रद्धा ने कई TV सीरियल जैसे Life Ok की ” में लक्ष्मी तेरे आंगन की “, ” तुम्हारी पाँखी “, ” ड्रीम गर्ल “, ” कुमकुम भाग्य ” और ” कुंडली भाग्य ” आदि में काम कर चुकी हैं। TV सीरियल के अलावा श्रद्धा ने तेलुगु, तमिल, हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया।

Back to top button