Close
टेक्नोलॉजी

वीवो Y200 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, हाथों-हाथ मिलेगी इतने रुपये की छूट

नई दिल्लीः 25 हजार रुपये तक के बजट में खरीदना है नया फोन? तो वीवो ने इस प्राइस सेगमेंट में Vivo Y200 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है. इस नए वीवो स्मार्टफोन में आप लोगों को कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे और इस फोन के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब.

वीवो Y200 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

Vivo ने ग्राहकों के लिए वाई सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इस फोन का नाम है Vivo Y200 Pro. अहम खासियतों की बात करें तो इस वीवो स्मार्टफोन को कंपनी ने कर्व्ड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर जैसी खूबियों के साथ उतारा है. इस फोन को धूल और पानी की छींटों से बचाने के लिए IP54 रेटिंग भी मिली हुई है.

Vivo Y200 pro 5G की क्‍या होगी कीमत

इसके अलावा Vivo Y200 Pro में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5जी सपोर्ट, डुअल-सिम जैसे खास फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.आइए जानते हैं कि कितनी है इस फोन की कीमत?इस लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज ऑफर करता है. इस मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है, इस डिवाइस को कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है. फोन के साथ कुछ बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं, बैंक कार्ड के जरिए बिल पेमेंट पर 2500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

वीवो Y200 प्रो 5G: स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : वीवो Y200 प्रो 5G फोन में 6.78 इंच की फुल HD पंच-होल ​डिस्प्ले दी गई है। इसमें120Hz की रिफ्रेश और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगा।

प्रोसेसर और OS : फोन में परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 14 बेस्ड OS दिया गया है, जिसे रन करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC चिपसेट और एड्रेनो 619 GPU दिया गया है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वीवो Y200 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके बैक पैनल पर 64MP OIS कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा।

रेम और स्टोरेज : इस फोन को 8GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके साथ 8GB की एक्सपेंडेबल रैम भी दी गई है। यह टेक्नोलॉजी फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर Y200 प्रो को 16GB रैम की ताकत प्रदान करती है। वहीं मोबाइल को 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जा गया है।

बैटरी क्षमता : पावर बैकअप के​ लिए इसमें 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई है।

सॉफ्टवेयर: वीवो फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर काम करता है.

Vivo V29e का हो सकता है रिब्रांडेड वर्ज़न

स्‍मार्टफोन की मार्केट में यह भी कहा जा रहा है कि फोन Vivo V29e का रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है।गूगल प्ले कॉनसॉल लिस्टिंग पर देखा गया डिवाइस का मॉडल नंबर “V2303” है, यही मॉडल नंबर V29e से भी जुड़ा है।

Back to top button