x
टेक्नोलॉजी

Active कर ले अपना Facebook Protect, मजबूत हो जाएगी अकाउंट की सिक्योरिटी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मेटा (Meta) ओन्ड फेसबुक (Facebook) प्लेटफॉर्म की तरफ से एक नया सिक्योरिटी फीचर रोलआउट किया गया था, जिसे फेसबुक प्रोटेक्ट (Facebook Protect) के नाम से जाना जाता है। फेसबुक का कहना है कि यह एक सिक्योरिटी प्रोग्राम है, जो यूजर्स के फेसबुक अकाउंट को सिक्योर रखने में मदद करता है। इस फीचर्स को खासतौर पर उन लोगों के लिए रोलआउट किया गया है, जिसे हैकर्स का निशाना बन सकते हैं। इनमें पत्रकार, सरकारी कर्मचारी और ह्यूमन राइट ऐक्टिविस्ट जैसे लोग शामिल हैं।

बता दें कि फेसबुक प्रोटेक्ट एक सिक्योरिटी प्रोग्राम है, जो कि 2-factor authentication जैसी सुरक्षा सुविधाओं को आसान बनाकर हाई-टारगेट अकाउंट को मजबूत सुरक्षा अपनाने में मदद करता है. इसके साथ ही, ये अकाउंट और पेज को अतिरिक्त सिक्योरिटी प्रोटेक्शन भी देता है, और संभावित हैकिंग खतरों की निगरानी भी करता है.

कैसे करे सेट –
1.सबसे पहले Facebook अकाउंट ओपेन करें.

2.अब फेसबुक पेज के राइट साइड पर दी गई ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें.

3.इसके बाद Settings and Privacy पर क्लिक करें, और Settings पर टैप करें.

4.Facebook Protect पर जाकर Get Started पर टैप करें.

5.अब आपको Welcome Screen दिखाई देगी जिसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है.

6.इसके बाद फेसबुक प्रोटेक्ट बेनिफिट्स स्क्रीन पर दिख रहे नेक्स्ट पर क्लिक करें.

7.फेसबुक तब संभावित खामियों के लिए आपके अकाउंट को स्कैन करेगा और आपके द्वारा फेसबुक प्रोटेक्ट को चालू करने पर सुझाव देगा कि क्या ठीक किया जाए. क्या ठीक करना है इसके सामान्य सुझावों में एक मजबूत पासवर्ड चुनना या 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन शामिल है.

8.इसके बाद Fix Now पर क्लिक करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और फेसबुक प्रोटेक्ट को ऑन करने का काम समाप्त करें.

Back to top button