x
मनोरंजन

पापा सैफ को टक्कर देती हैं सारा अली खान,इस मामले में


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सारा अपने परिवार को भी बराबर महत्व देती हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से इसकी झलक मिलती है। अपने पिता सैफ अली खान से उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। एक हालिया बातचीत में सारा अली खान ने अपने पिता के साथ बॉन्डिंग पर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने बताया कि फिल्मों के अलावा इतिहास और किताबों को लेकर भी दोनों की पसंद काफी ज्यादा मिलती है।

इतिहास में उन्हें और उनके अब्बा सैफ को खूब दिलचस्पी है। इतिहास से जुड़ी किताबें दोनों खूब चाव से पढ़ते हैं। पुरानी बातें याद करते हुए सारा ने कहा, ‘बड़े होने पर मैंने महसूस किया कि मेरे पिता की इतिहास में काफी रुचि है। हम एक साथ रोम और फ्लोरेंस भी घूमकर आ चुके हैं।’ सारा ने आगे बाताया कि रोम में रहते हुए हम दोनों ने कोई म्यूजियम नहीं छोड़ा था। हम ढूंढ-ढूंढ कर हर म्यूजियम देखकर आए थे, क्योंकि हम दोनों ही इतिहास के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।’

किताबें पढ़ते हुए भी सारा और सैफ एक-दूसरे को यह बताना नहीं भूलते हैं कि वह कौन-सी किताबें पढ़ रहे हैं। अच्छी लगने पर सुझाव भी देते हैं। सारा ने बताया कि उनके पिता सैफ ने उन्हें लियो टालस्टाय का उपन्यास ‘अन्ना कारेनिना’ पढ़ने का सुझाव दिया था। इसके अलावा सैफ ने उन्हें प्राचीन यूरोप के महान रचनाकार होमर की महाकाव्य रचनाएं ओडेसी पढ़ने का भी सुझाव दिया।

Back to top button