x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

500 करोड़ के क्लब में सनी देओल की गदर 2 हुई शामिल,तोड़ा ‘बाहुबली 2’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। फिल्म को रिलीज हुए 4 हफ्ते हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद फैंस में इसको लेकर क्रेज कम नहीं हो रहा। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस धुआंधार कमाई कर रही है उसको देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। अब रिलीज के चौथे रविवार गदर 2 एक नया इतिहास रच दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सक्सेस पार्टी के रूप में चर्चित हो चुकी शनिवार रात हुई फिल्म ‘गदर 2’ की पार्टी के अगले दिन रविवार रात इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई करने का आंकड़ा पूरा कर लिया है। फिल्म ने रविवार को शुरुआती रुझानों के मुताबिक करीब 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की और इसी के साथ हिंदी में बनी फिल्मों में ये फिल्म दूसरी ऐसी फिल्म हो गई है जिसने 500 करोड़ रुपये या इससे अधिक की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की है।

सनी देओल की ‘गदर 2’ ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने आग लगा दी है। आज अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। इसी के साथ ‘बाहुबली 2’ और ‘पठान’ को पछाड़ते हुए ‘गदर 2’ इतिहास भी रच देगी।अगर आज ‘गदर 2’ ने 500 करोड़ रुपए कमा लिए तो वह केवल 24 दिनों में सबसे तेज ये मुकाम हासिल करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी। इसके साथ ही वह ‘पठान’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पछाड़ देगी।

सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज का रविवार को 24वां दिन रहा। जिस रफ्तार से फिल्म ने रिलीज के पहले तीन हफ्तों मे कमाई की, उससे ये अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म अपने चौथे वीकएंड से पहले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लेगी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म की चौथे शुक्रवार और शनिवार को कमाई हालांकि अपेक्षानुरूप नहीं रही और इसी के चलते फिल्म रिलीज के चौथे शनिवार तक 493.37 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई। रविवार के कलेक्शन के शुरुआती रुझान के मुताबिक करीब 8.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ही ये फिल्म 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर गई है।

फिल्म गदर 2 ने रिलीज के चौथे रविवार कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ फिल्म शाहरुख खान की पठान और बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म जिस रफ्तार से पहले दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही थी उसे देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

रिलीज के 24वें दिन की 8.50 करोड़ रुपये की कमाई मिलाकर फिल्म ‘गदर 2’ की कुल नेट कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब 501.87 करोड़ रुपये हो गई है। हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों के मामले में सबसे पहले फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने साल 2017 में हिंदी डब संस्करण के जरिये 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस रिकॉर्ड को इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बेहतर किया। फिल्म ‘पठान’ के हिंदी संस्करण की कमाई करीब 524 करोड़ रुपये रही है। इस लिहाज से पांच सौ करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म ‘गदर 2’ देश की दूसरी हिंदी फिल्म हो गई है।

23वें दिन अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने 5.72 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 493.37 करोड़ रुपए हो गया है। ये ट्रेड आंकड़े तरण आदर्श ने साझा किए हैं। आज रविवार है और फिल्म के अच्छा कमाने की उम्मीद है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आज ‘गदर 2’ बड़े पर्दे पर 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती है।

हिंदी में बनी फिल्मों में देश के सिनेमाई इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण व जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ के पास है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने हिंदी संस्करण से कुल 524.09 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ‘पठान’ तेलुगू औऱ तमिल में भी रिलीज हुई थी। फिल्म के तेलुगू संस्करण ने 12.86 करोड़ रुपये और तमिल संस्करण ने 5.8 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह इसकी कुल घरेलू कमाई 543.09 रुपये हो गई थी।

रविवार के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म गदर 2 ने करीब 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ ही ये फिल्म 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं चौथे शनिवार फिल्म की कमाई 5.72 करोड़ रुपये रही। बता दें कि इसी के साथ 500 करोड़ के नेट क्लब शामिल होने वाली गदर 2 तीसरी फिल्म बन गई है।

बता दें कि, शाहरुख खान की पठान ने इस साल रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। फिल्म ने रिलीज के 28वें दिन 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। वहीं साल 2017 में रिलीज हुई बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ ने 34 दिनों में ये रिकॉर्ड तोड़ा था। लेकिन सनी देओल की गदर 2 ने महज 24 दिनों में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गदर 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में नजर आए।

हाल ही में ‘गदर 2’ ने एक और इतिहास रचा था जब वह सबसे तेज बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई थी। अब वह 500 करोड़ रुपए कमाकर भी इतिहास रचने को तैयार है। बता दें कि ‘पठान’ को 500 करोड़ का नंबर हासिल करने में 28 दिन लग गए थे। वहीं, ‘बाहुबली 2’ ने 34 दिनों में ये माइलस्टोन अचीव किया। सनी पाजी की गड्डी तेज इतनी स्पीड में दौड़ रही है कि वह केवल 24 दिनों में 500 करोड़ कमाने की कगार पर है।

Back to top button