Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जयमाला के वक्त आलिया को तकलीफ न हो इसलिए जमीन पर बैठ गए रणबीर कपूर, लोग जमकर कर रहे तारीफ

मुंबई – रणबीर कपूर को काफी वक्त से बेस्ट बॉयफ्रेंड का खिताब दिया जा रहा था। अब आलिया भट्ट से शादी के दौरान उन्होंने खुद को बेस्ट दूल्हा भी साबित कर दिया। दोनों की शादी का एक वीडियो वायरल है। इसमें जयमाल का सीन दिख रहा है, जिसे देखकर लोग रणबीर कपूर की तारीफ कर रहे हैं। शादी के बाद भी दोनों जब मीडिया से मिलने आए तो रणबीर ने आलिया को गोद में उठा लिया था।

दोनों की तस्वीरों में जबरदस्त केमिस्ट्री और बॉन्डिंग दिख रही है। लोग बोल रहे हैं कि आलिया के चेहरे पर खुशी और सुकून साफ देखा जा सकता है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी करीबियों के बीच उनके अपार्टमेंट वास्तु में हुई थी। अब जयमाल सेरिमनी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि रणबीर आलिया रणबीर को जयमाल पहनाने चलती हैं तो लडके वाले रणबीर को ऊपर उठा लेते हैं। आलिया कोशिश करती हैं। चिल्लाती भी हैं, कोई मुझे उठाओ। इस बीच रणबीर ऊपर से उन्हें जयमाला पहना देते हैं। जब रणबीर के दोस्त उन्हें नीचे उतरते हैं तो रणबीर आलिया से जयमाल डलवाने के लिए जमीन पर बैठ जाते हैं। आलिया के लिए रणबीर को झुकते देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

इससे पहले भी रणबीर कई बार पब्लिक प्लेसेज पर आलिया के लिए प्रोटेक्टिव दिखे हैं। गंगूबाई रिलीज के वक्त रणबीर ने आलिया का आइकॉनिक हाथ जोड़ने वाला पोज मीडिया के सामने करके दिखाया था। एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने बताया था कि भले ही लोगों को यह छोटी बात लगे पर उनके लिए यह बड़ी बात है। आलिया रणबीर के इस जेस्चर पर काफी खुश थीं।

Back to top button