Close
ट्रेंडिंगभारत

अजीब चोर!! चोरों ने घर में चोरी करने के बाद वापस लौटाया सामान

नई दिल्ली – आपने अपने जीवन में कई प्रकार के चोर देखे होंगे। जिसकी चोरी करने का तरीका देख आप भी सोच में पद जाएंगे। लेकिन क्या कभी आपने ऐसा चोर देखा है जो चोरी करने के बाद चुराया हुआ सामन वापस लोटा रहा हो।

उत्तर प्रदेश से चोरी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में चोरों ने एक गरीब के घर में चोरी कर ली। चोरी करने के बाद चोर उनका सामान भी लौटा गए और एक पर्ची लिखकर उनसे माफी भी मांगी। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर किसी व्ययक्ति के लिए इस बात का विश्वास करना ना के बराबर होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के चन्द्रायल गांव के रहने वाले दिनेश तिवारी काफी गरीब है। कुछ समय पहले उन्होंने 40 हजार रुपये का कर्ज लेकर वेल्डिंग की एक दुकान खोली थी। हर रोज की तरह जब 20 दिसंबर की सुबह वह अपने दुकान पहुंचे तो उनके होश उड़ गए थे। उनके दुकान का ताला टूटा हुआ था और कई सामान चोरी हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने बिसंडा थाने में चोरी की सूचना दी।

थाने पर दरोगा नहीं थे, इस कारण केस दर्ज नहीं हो पाया। घटना के दो दिन बाद उन्हें कहीं से पता चला कि उनका चोरी हुआ सामान गांव में एक खाली स्थान पर पड़ा हुआ है। चोर उनका सामान रख गए थे। चोरी करने के बाद जब चोरों को पता चला कि दिनेश तिवारी काफी गरीब है तो चोरों का दिल पसीज गया था। इसके अलावा वह काफी इमोशनल हो गए थे। इसलिए चोरों ने एक पर्ची लिखकर दिनेश तिवारी से माफी भी मांगी। ये काफी हास्यास्पद बात है कि कोई चोर कहीं से चोरी करे और सामान लौटा जाए। इतने सालों की नौकरी में उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा।

चोरों ने पर्ची में लिखा की यह दिनेश तिवारी का सामान है। हमें बाहरी आदमी से आपके बारे में जानकारी हुई। हम सिर्फ उसे जानते है जिसने लोकेशन दी कि वह कोई मामूली आदमी नहीं है। पर जब हमें जानकारी हुई तो हमें बहुत दुःख हुआ। इसलिए हम आपका सामान वापस देते है। गलत लोकेशन की वजह से हमसे गलती हुई।

Back to top button