Close
भारत

Ind Vs Eng : मैच के दौरान विराट कोहली ने लगाई शार्दुल ठाकुर को फटकार, अब Video हो रहा Viral

अहमदाबाद – कल खेले गए मैच में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज कर ली। अब वह सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीत बल्लेबाजों को जमकर तंग किया। इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम ने लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

तीसरे मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा था। बल्लेबाजी में विराट कोहली (77) को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी अपना दम नहीं दिखा सके। विराट कोहली की अगुआई में जब भारतीय टीम गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो उनके सामने प्रचंड फॉर्म में चलर रहे जोस बटलर (83) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। साथ ही भारतीय फील्डरों ने भी कप्तान कोहली की परेशानी को और बढ़ा दिया।

इसी पर मैदान में विराट कोहली ने जब शार्दुल ठाकुर को फील्डिंग के दौरान ढ़िलाई बरतते देखा तो वह आगबबुला हो गए और बिना सोचें समझे लाइव मैच के दौरान शार्दुल को फटकार लगा दी। विराट और शार्दुल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में निराशाजनक बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग भी काफी लचर रही।

Back to top button