Close
मनोरंजन

निया शर्मा ने दिखाया हॉट एंड बोल्ड अंदाज

मुंबई – निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर अपने ग्लैमरस पोस्ट्स को लेकर लाइमलाइट बटोरती देखी जाती हैं। हालांकि, बीते लंबे समय से एक्ट्रेस किसी शो में नजर नहीं आई थीं। लेकिन अब निया को डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में देखा जाएगा। इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो (Nia Sharma Dance Video) इंटरनेट जगत में खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।

निया शर्मा के वायरल वीडियो (Nia Sharma Viral Video) को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में बोल्ड डीवा ऑफ व्हाइट कलर के ट्यूब टॉप के साथ, व्हाइट जींस पहने बेहद हॉट लग रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने कलरफुल बालों और हेयरस्टाइल से सबका अटैंशन ग्रैब किया है।

निया को दिल खोलकर स्माइल वाले एक्सप्रेशन्स के साथ डांस करते देखा जा रहा है। वहीं, उनका ये क्लिप सामने आने के बाद से इंस्टाग्राम वर्ल्ड में छाया हुआ है। क्लिप को अबतक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही ये सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’एक और पागल है इंडस्ट्री में।

निया शर्मा डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आएंगी। इस शो माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर जज के तौर पर देखे जाएंगे। वहीं, निया के अलावा शो में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), फैजल शेख (Faisal Shaikh), पारस कलनावत (Paras Kalnawat), नीति टेलर (Niti Taylor), गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani), शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), अमृता खानविल्कर (Amruta Khanvilkar), अली असगर (Ali Asgar), धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar), जोरावर कालरा (Zorawar Kalra), गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) जैसे सितारे होंगे।

Back to top button