Close
मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चस्माह के दर्शकों के लिए खुश खबरी..

मुंबई – फ़िल्म इंडस्ट्री के स्वर्ग से जाने जानी वाली मुंबई में पिछले काफ़ी दिनों से लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहें हैं। जिसके चपेट में सोनी सब की सबसे चहीती सीरियल ” तारक मेहता का उल्टा चस्माह ” के भिड़े मास्टर और सुंदर भी आ गये थें। पर अब वो दोनों ही जल्द सीरियल के सेट पर वापसी करने वाले हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Taarak Mehta Ka Oolta Chashma (@tarrakmehtakaooltachashma)

थोड़े दिनों पहले मंदार चांदवाड्कर जो ” भीड़े मास्टर ” का पात्र निभा रहे हैं उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। जिसके चलते वे अपने घर पर ही आइसोलेशन पे रहे थें। अब उनकी तबियत पूरी तरह से ठीक हैं। मयूर वांकानी पिछले 12 दिनों से अहमदाबाद की SVP Hospital में भर्ती थें। उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। उन्होंने इससे पहले कई बार कोरोना का टेस्ट करवाया था पर हर बार रिपोर्ट नेगेटिव ही आया। पर अब उनकी तबियत भी ठीक हैं। जल्द ही दोनों शूटिंग शुरू करेंगे।

Back to top button