Close
ट्रेंडिंगभारत

मणिपुर वायरल वीडियो केस :महिलाओ को घुमाने वाला पांचवा आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली – मणिपुर पुलिस ने 5वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी 19 साल का एक युवक है. पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में इस युवक को देखा गया था. वीडियो में लड़के को लोगों की भीड़ को उकसाते और निर्देश देते हुए देखा जा सकता है.

बीते 24 घंटों में राज्य में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. कई जगहों पर लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल अलग-अलग जगहों सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 126 चेक पोस्ट लगाए गए हैं. पुलिस ने नियम तोड़ने वाले 413 लोगों को अभी तक हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. साथ भी किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा ना करने को भी कहा है.

मणिपुर में महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले मुख्य आरोपी के घर को उसी के गांव के लोगों ने आग के हवाले कर दिया था. गिरफ्तारी होने के बाद जब आस-पास के लोगों को आरोपी के बारे में मालूम चला तो, उन्होंने घर में तोड़-फोड़ करके आग लगा दी. घर तोड़ने और जलाने में अधिकतर महिलाएं शामिल थी. गौरतलब है कि आग आरोपी के समुदाय से जुड़े लोगों ने ही लगाई. आरोपी मैतेई समुदाय से आता है.

Back to top button