x
बिजनेस

पुरे देश में खुलेगी एचडीएफसी बैंक की 2000 नई ब्रांच


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) शशिधर जगदीशन ने कहा कि हर साल करीब 1,500 से 2,000 शाखाएं खोलने का प्लान है। इसके साथ अगले तीन से पांच सालों के दौरान अपनी शाखाओं के नेटवर्क को दोगुना करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) और एचडीएफसी बैंक का प्रस्तावित विलय भविष्य में पूरी तरह से अलग पहलू लाएगा।

भारत में एचडीएफसी बैंक की 6,000 से ज्यादा शाखाएं हैं। उन्होंने कहा कि, ‘देश की आबादी के अनुसार, बैंक की शाखाओं की संख्या आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) देशों की तुलना में काफी कम है। भारत में एचडीएफसी बैंक की 6,000 से ज्यादा ब्रांच हैं और अगले तीन से पांच सालों में हर साल 1,500 से 2,000 शाखाएं और खोलकर नेटवर्क को लगभग डबल करने का प्लान है।’

Back to top button