Close
मनोरंजन

सारा तेंदुलकर रखेगी बॉलीवुड की दुनिया में कदम

मुंबई – सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। सारा सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी किड्स में से एक हैं। जब ही सारा को स्पॉट किया जाता है तो उनकी फोटोज तुरंत सोशल मीडिया में वायरल हो जाती हैं। सारा के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

‘सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) जल्द ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर सकती हैं। उन्होंने एक्टिंग में दिलचस्पी दिखाई है। वो इस समय कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट करने के लिए एक्टिंग सीख रही हैं। सारा ने लंदन यूनिवर्सिटी में मेडिसिन में अपनी पढ़ाई की है। हालांकि सारा तेंदुलकर इस पढ़ाई को साइड में रखकर अब ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर बनाने की तैयारी कर रही हैं।’

सारा के कई फैंस को लगता है कि उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखना चाहिए। ऐसे में बॉलीवुड लाइफ से जुड़े एक सूत्र ने हमें जानकारी देते हुए बताया है कि सारा एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने में दिलचस्पी रख रही हैं। सारा जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख सकती हैं।

Back to top button