x
बिजनेस

फिश प्रोटीन बनाने वाले कंपनी Mukka Proteins आईपीओ खुल रहा है


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बड़ा मौका हो सकता है। देश की सबसे बड़ी फिश मील कंपनी अपना 225 करोड़ रुपये का आइपीओ अगले हफ्ते लेकर आने वाली है। कोस्टल कर्नाटक बेस्ड कंपनी Mukka Protein IPO 26 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है।फिश प्रोटीन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Mukka Proteins Ltd का आईपीओ 29 फरवरी से खुल रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 26-28 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया गया है। इस आईपीओ में एंकर निवेशक 28 फरवरी को बोली लगा सकेंगे और क्लोजिंग 4 मार्च को होगी।

Mukka Proteins Limited ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड पहले ही घोषित कर दिया है। कंपनी ने आईपीओ के लिए एक शेयर का फेस वैल्यू एक रुपया तय किया है। कंपनी ने इस एक रुपया फेस वैल्यू वाले एक शेयर का प्राइस बैंड 26 रुपये से 28 रुपये तय किया है। जिस किसी निवेशक को इस आईपीओ में निवेश करना होगा, उन्हें कम से कम 535 शेयरों के लिए बिड करना होगा। इससे ऊपर 535 शेयरों के मल्टीप्लायर में ही बोली लगानी होगी।

मैंगलोर की कंपनी मुक्का प्रोटीन (Mukka Protein) भारत में फिश प्रोटीन इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी फिश मील, फिश ऑइल और फिश सॉल्युबल पेस्ट बनाती है, जो एक्वा फिड, पोल्ट्री फिड और पेट फूड मैन्युफैक्चरिंग का एक जरूरी सामाग्री है। कंपनी के भारत में 6 प्लांट हैं।क्रिसिल रिपोर्ट के मुताबिक, फिश मील और फिश ऑइल इंडस्ट्री के रेवेन्यू में मुक्का प्रोटीन कुल बाजार हिस्सेदारी का 45-50% का योगदान करता है। फिश मील, ऑइल और पेस्ट के लिए कंपनी की उत्पादन क्षमता सालाना 1.52 लाख मीट्रिक टन है।

कोस्टल कर्नाटक बेस्ड मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ आज यानी 29 फरवरी 2024 को खुल रहा है। इसमें अगले सोमवार, चार मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। दरअसल, इन दिनों देश में मछलियों की पैदावार बढ़ रही है। इसी के साथ मछलियों का निर्यात भी बढ़ रहा है। मछली पालन से देश के लाखों मछली पालकों का व्यवसाय नई ऊचाई पर पहुंचा है। मुक्का प्रोटीन्स का कारोबार इसी सेक्टर से जुड़ा है।

Back to top button