Close
खेल

Tokyo Olympics : शूटिंग में भारत के सौरभ ने फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली – आज टोक्यो ओलंपिक में दूसरा दिन है। सुबह 5 बजे शूटिंग के जरिए भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अपना दूसरा दिन शुरु किया। शूटिंग में भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया। इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में जगह नहीं बना सकीं। वहीं, भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव ने चीनी ताइपै की लिन चिया एन और तांग चिन चुन की जोड़ी को 5-3 से हराकर तोक्यो ओलंपिक की मिश्रित युगल टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

सौरभ चौधरी ने 586 अंकों के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में सौरभ को मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सौरभ चौधरी के सभी निशाने 10 या 9 नंबर पर लग रहे हैं और 5 सीरीज खत्म होने के बाद वह 489 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं, अभिषेक भी धीरे-धीरे लय पकड़ रहे हैं। शूटिंग में सौरभ चौधरी कमाल कर रहे हैं। चौथी सीरीज में उन्होंने 100 में से पूरे 100 अंक बटोर लिए हैं और नंबर 2 पर चल रहे हैं।

तीसरी सीरीज में भी सौरभ ने सटीक निशाने लगाते हुए 98 अंक बटोर लिए हैं और टॉप-5 में बने हुए हैं। वहीं, अभिषेक ने पहली सीरीज में 94 अंक लेने के बाद दूसरी सीरीज में 96 अंक जुटा लिए हैं। शूटर सौरभ चौधरी ने अपने पहले 10 शॉट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 में से 95 अंक हासिल किए। वहीं, अगले 10 शॉट्स में वह अपनी लय को बरकरार रखते हुए 100 में से 98 अंक हासिल किए।

Back to top button