Close
मनोरंजन

अनुपमा शो में हुई एक नई एंट्री,अनुपमा की जिंदगी मचेगा तहलका

मुंबई – शो में इस वक्त अनुपमा बिल्कुल अकेली हो गई है। अनपुमा को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें। उसकी जिंदगी में उथल- पुथल मची हुई है। अनुज और अनुपमा के रास्ते अलग हो गए है। अनुपमा की मां कांता और भाई भावेश उसका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बने हैं। वो अनुपमा को नई शुरुआत करने के लिए कहते हैं।

शो में रोजाना नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके कारण ‘अनुपमा’ में दर्शकों का सस्पेंस बरकरार है। करंट ट्रैक की बात करें तो शो में अनुज अनुपमा से अलग हो गया है और अब वनराज अनुपमा को फिर से पाने की कोशिश कर रहा है। तो वहीं डिंपी अब अनुपमा के खिलाफ नई-नई साजिश रच रही है। रुपाली गांगुली के इस शो में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में जानें शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है।

अनुपमा के साथ शूटिंग शुरू कर सकती हैं। अनुपमा जल्द अपनी अलग डांस एकेडमी खोलेगी। इस डांस एकेडमी में माही वो सबसे पहली बच्ची होगी जो उससे डांस सीखने आएगी। अनुपमा का अपकमिंग ट्रैक काफी मजेदार होने वाला है। अनुपमा को इस बच्ची को देखकर छोटी की याद आएगी। वहीं, छोटी अभी अपनी मां माया के पास है। लेकिन उसे अनुपमा की बहुत याद आती है। वो अनुज को देखकर भी काफी परेशान हो जाती है। अनुज को भी अपनी गलती का पछतावा होता है कि उसने अनुपमा को अकेले छोड़ कर गलती कर दी।

Back to top button