Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Made In Heaven Season 2 Trailer Out :उलझे रिश्तों की उलझी कहानियां, देखकर बढ़ जाएगी बेकरारी

मुंबई –मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ का दूसरा सीजन जबरदस्त सुर्खियों में है. इस सीजन का फर्स्ट लुक दिनों पहले ही रिलीज हुआ है और अब इस सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर भी आउट हो गया है. इस ट्रेलर में पहले सीजन की लीड स्टार कास्ट तो दिख ही रही है लेकिन इसके साथ ही 5 दुल्हनें और बड़े- बड़े सरप्राइज देखने को मिल रहे हैं. शोभिता धुलिपाला और अर्जुन माथुर स्टारर इस सीरीज में कई बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस दिखाई देने वाली हैं. ये सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.मेकर्स एक बार फिर से उलझे रिश्तों की उलझी कहानियां लेकर आ गए हैं।

जोया अख्तर ने इस बार अपनी भाभी शिबानी दांडेकर को भी सीरीज में मौका दिया है. शिबानी के अलावा ‘मेड इन हैवेन 2’ में दीया मिर्जा, राधिका आप्टे, मृणाल ठाकुर जैसी कई एक्ट्रेसेस दुल्हन बनकर दिलचस्प कहानी सुनाने वाली हैं. इस शो में ग्रैंड शादियों के सामने परंपरा, मॉर्डन चाहतें, समाज का भरोसा और इन सबके बीच में फंसे लोगों की द्वंद को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इनकी कहानियों की झलक भी ट्रेलर में देखने को मिली है. सीरीज में मोना सिंह नई ऑडिटर की भूमिका में दिखेंगी. इस ट्रेलर में कई एक्टर्स भी हैं जिसमें पुल्कित सम्राट, विजय राज शामिल हैं. इस बार फिल्म के लीड एक्टर्स की कहानी भी आगे बढ़ती दिखेगी जैसे शोभिता का तलाक और अर्जुन के परिवार से रिश्ते.

फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने पसंदीदा वेब सीरीज में से एक ‘मेड इन हेवन’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है।’मेड इन हेवन सीजन 2′ का ट्रेलर इसके मेन किरदार के जीवन के बारे में बताता है, जो सीजन 1 में एक ऐसे पड़ाव पर थे, जब उन्हें एक बहुत ही अहम फैसला लेना था। नई दुल्हनों और नई चुनौतियों के साथ वेडिंग प्लानर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की परेशानियों से जूझते हुए। इसमें रोमांस, ड्रामा और शादियों के साथ-साथ जाने- पहचाने, नए चेहरों और दिल छू लेने वाली कहानी देखने को मिलेगी।शो में शोभिता धूलिपाला, अर्जुन माथुर, जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन सहित कई स्टार्स हैं। इस ट्रेलर में घरेलू हिंसा, दूसरा निकाह और गे वेडिंग जैसे सीरियस मुद्दों पर भी बात की जाएगी. सीरीज में इसके साथ सीरीज में ढ़ेर सारा ड्रामा और ग्रैंड वेडिंग सेलीब्रेशन देखने को मिलेगा. ये सीरीज अमेजॉन प्राइम पर 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है और इसका ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar)

Back to top button