Close
मनोरंजन

Grammy Awards 2023: रिकी केज ने फिर जीता ग्रैमी अवार्ड

नई दिल्ली – ग्रैमी अवॉर्ड में इस बार भी तिरंगा लहराया है. ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर ये कमाल दिखाया है बेंगलुरु के रहने वाले दिग्गज संगीतकार रिकी केज ने, रिकी केज का ये तीसरा ग्रैमी है.रिकी को ये अवॉर्ड उनकी फेमस एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए दिया गया है. रिकी ने एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने भारत का नाम रोशन कर दिया है.

65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की मेजबानी ट्रेवर नूह द्वारा की गई। ग्रैमी अवॉर्ड को ग्रामोफोन अवॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है। तभी इसके पुरस्कार में ग्रामोफोन का डिजाइन बना रहता है। पहला ग्रैमी अवॉड्र्स 4 मई, 1959 को हुआ था। चलिए जानते हैं इस बार किस-किसको इस अवॉर्ड से सम्मानित किया है. जाने माने भारतीय कमपोजर रिकी केज ने सबसे पहले साल 2015 में एल्बम विंड्स ऑफ समसारा के लिए ग्रैमी जीत इतिहास रचा था. 2015 से सात साल बाद 2022 में एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए बेस्ट न्यू एज एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी मिला है.

रिकी केज ने दुनियाभर के 30 देशों में अभी तक परफॉर्म किया है. वो अब तक कुल 100 संगीत पुरस्कार जीत चुके हैं.रिकी को उनके काम के लिए यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन आर्टिस्ट यूथ आइकॉन ऑफ इंडिया के लिए नॉमिनेट किया गया था. डिवाइन टाइड्स 2021 में रिलीज हुई थी. इस एल्बम में नौ गाने और आठ म्यूजिक वीडियो शामिल थे.

Back to top button