x
बिजनेस

सोने-चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जाने आज के भाव


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आज सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। चांदी जहां शुक्रवार के बंद भाव 61576 के मुकाबले 509 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है तो वहीं, सोने के भाव में 105 रुपये प्रति 10 ग्राम का गिरा है।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52595 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 62899 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 69188 रुपये में देगा।

23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50860 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57624 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 46775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 48178 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52996 रुपये का पड़ेगा।

Back to top button