Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

तो क्या कोरिया की तरह दो हिस्सों में बंटेगा यूक्रेन? यूक्रेन के चीफ ऑफ डिफेंस इंटेलिजेंस ने जताया अनुमान

यूक्रेन : एक महीने से ज्यादा समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध का अंत किस कहां और कैसे होगा इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। यूक्रेन के चीफ ऑफ डिफेंस इंटेलिजेंस के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध का अंत कोरिया जैसा हो सकता है। यूक्रेन के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ किर्लो बुदानोव के मुताबिक एक महीने की लड़ाई के बावजूद रूस की सेना कीव पर कब्जा कर वहां की सरकार को नहीं हटा पाई है। ऐसे में व्लादिमीर पुतिन के पास यूक्रेन के टुकड़े करने का विकल्प है। उन्होंने कहा कि कोई शक नहीं है कि पुतिन कोरिया की तरह दो देशों के बीच एक दीवार खीचेंगे जिसमें एक कब्जे वाला यूक्रेन होगा और एक बिना कब्जे वाला यूक्रेन होगा।

उन्होंने आगे कहा कि हमें लगता है पुतिन कोरिया की तरह ही यूक्रेन का भी विभाजन कर देंगे जैसे नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया आपस में बंटे हुए हैं और एक दूसरे से लड़ते रहते हैं। किर्लो बुदानोव ने कहा कि 1950-53 के बीच हुए विवाद के बाद से लेकर अबतक उत्तर और दक्षिण कोरिया आपस में उलझ रहे हैं और वहां शांति नहीं है। पुतिन ऐसा ही कुछ यूक्रेन के साथ भी करना चाहते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों रूस ने भी ऐसे ही कुछ संकेत दिए थे। रूस ने कहा था कि वो अपनी सेना को पूर्वी यूक्रेन की तरफ फोकस करने को कह सकती है।

किर्लो बुदानोव के मुताबिक रूस यही चाहेगा कि यूक्रेन के भीतर एक अलग देश हो जो अपने आप को स्वतंत्र घोषित कर दे लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से रूस का उसपर कब्जा हो। बुदानोव ने ये भी कहा कि रूस चाहेगा कि उसके कब्जे वाला इलाका यूक्रेन से पूरी तरह कटा रहे। इसके लिए वो ये भी कह सकता है कि उस इलाके में यूक्रेन की करेंसी नहीं चलेगी। यही नहीं, रूस उस इलाके में यूक्रेन की तरह ही अलग सरकार चलाने की कोशिश करेगा। बुदानोव ने कहा कि हाल में रूस के कदम को देखते हुए तो यही लगता है कि वो कब्जे वाले यूक्रेन को ढाल बनाकर बातचीत की टेबल पर बैठेगा और अपने मन मुताबिक मांगे रखेगा।

Back to top button