Close
मनोरंजनहॉट

पंजाबी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस पहली बार बर्गर देख नाच उठी

मुंबई – ‘कैरी ऑन जट्टा 3’, जिसमें गिप्पी गरेवाल, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं. फिल्म की हर तरफ चर्चा है. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी सुर्खियों में हैं. जिन्होंने फिल्म में मीत का लीड रोल निभाया है. ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ (Carry on Jatta 3) को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने अपने बचपन और पसंदीदा खाने के बारे में बात की और साथ ही ये भी बताया कि कैसे उनका पूरा बचपन गांव में बीता था.

सोनम ने अपने बचपन के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मुझे याद है कि मैंने अपने बचपन में कभी जंक फूड नहीं खाया था. क्योंकि मैं एक गांव में पली-बढ़ी थी. तो वहां कोई ऐसी जगह नहीं थी जहां आप जा के खा सकते हो. वहां कोई रेस्टोरेंट नहीं था.’

तो जब मैं अपने कजन्स से मिलने दिल्ली गई तो वो मुझे मैकडॉनल्ड्स लेकर गए. ये पहली बार था जब मैं मैकडॉनल्ड्स गई थी और वहां मैंने बर्गर खाया. मैं बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड और थ्रिल्ड थी, क्योंकि हमारे घर में कभी ब्रेड भी नहीं आई थी. हमे रेगुलर देसी पराठे मिलते थे.’

Back to top button