Close
कोरोनामनोरंजन

कोरोना से डरे अजय देवगन, रोकी MayDay की शूटिंग

मुंबई – कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने अब बॉलीवुड के लिए भी सिरदर्द बढ़ा दिया है। कुछ फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। वहीं, कुछ कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कई मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग रोकने का फैसला लिया है। कुछ ऐसा ही फैसला अजय देवगन ने अपनी फिल्म मेडे (MayDay) के लिए ले लिया है। कोविड के बढ़ते केस को देखते हुए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं।

बता दें कि अजय के डायरेक्शन में बन रही फिल्म मेडे की शूटिंग दिसंबर में शुरू हो गई थी। समय के साथ अजय ने फिल्म की शूटिंग के कई मेजर पोर्शन शूट कर लिए गए हैं। एक खबर के मुताबिक, एक्टर-निर्देशक अजय देवगन को अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म के आखिरी चरण के आगे कुछ गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

फिल्म के आखिरी शेड्यूल के लिए टीम को 3 दिन के लिए अप्रैल के आखिरी में दोहा जाना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए अजय ने दोहा के शेड्यूल को रोक दिया है। वह पहले क्रू और कास्ट की सेफ्टी का ध्यान रख रहे हैं। एक लंबे समय के बाद अजय और अमिताभ साथ में नजर आने वाले हैं। दोनों से साथ में कई सीन्स भी शूट किए हैं।

Back to top button