Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्म ‘रॉकी और रानी’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज-वीडियो

मुंबई – ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. इस फिल्म को करण जौहर (Karan Joahr) ने डायरेक्ट किया है। करण इस फिल्म से 7 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी हैं।

ट्रेलर में रॉकी रंधावा (रणवीर सिंह) और रानी (आलिया भट्ट) की कहानी दिखाई गई है। दोनों अलग-अलग बैक ग्राउंड से आते हैं, लेकिन इन्हें प्यार हो जाता है। रानी दिमाग से तेज और पढ़ी-लिखी लड़की है वहीं, रॉकी मस्ती में रहना वाला पंजाबी लड़का है। पहली मुलाकात में शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी शादी तक नहीं पहुंच पाती, क्योंकि इनके परिवार वाले राजी नहीं होते हैं।

आलिया, रणवीर और करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया जाएगा. जब से यह अनाउंसमेंट हुई है, तब से फैंस बेसब्री से इस ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का इंतजार लोगों को बहुत समय से है. इस रोमांटिक ड्रामा को देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।

Back to top button