Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

महा शिवरात्रि Special : आत्माराम भिड़े ने किया महामृत्युंजय जाप,यूजर ने महाशिवरात्रि को लेकर पूछ लिया ये सवाल तो दिया करारा जवाब

मुंबई – तारक मेहता का उल्टा चश्मा मंदार शो में आत्माराम भिड़े का रोल प्ले करते है।आत्माराम भिड़े ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में एक्टर फैंस को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते नजर आए।इस दौरान उन्होंने महामृत्युंजय मंत्र का पाठ किया। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर उन लोगों का एक जवाब देकर मुंह बंद करवा दिया। एक्टर अपने लेटेस्ट वीडियो को लेकर चर्चा में है, जिसपर उन्होंने एक फैन के सवाल का करारा जवाब दिया। साथ ही सभी की मनोकामनाएं भगवान पूरी करें, ये भी कहा था।

View this post on Instagram

A post shared by Mandar Chandwadkar (@realmandarchandwadkar)

मंदार चंदवादकर काफी अच्छा गाता भी है। इंस्टाग्राम पर उनके कई वीडियो है, जिसमें वो गाते हुए दिख रहे है। कैमरे के सामने नहीं. एक ने लिखा, ‘भिड़े भाई भगवान के सामने बोलिए…. इसका जवाब देते हुए मंदार ने लिखा, आप सही है. भगवान के सामने भी बोला है मैंने…वैसे हम कलाकारों के लिए ऑडियंस भगवान से कम नहीं होत भूल चुक माफ। अब ऐक्टर के इस जवाब ने फैन्स का दिल जीत लिया। उन्होंने इस जवाब को ‘बेस्ट रिप्लाई’ बताया। कहा, ‘आपने दिल जीत लिया….।

Back to top button