Close
मनोरंजन

The Kashmir Files : नदाव लैपिड के बयान पर सारा बॉलीवुड हुआ साथ

मुंबई – ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) पर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है, जिसपर कई सितारों ने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, IFFI जूरी हेड नदव लैपिड (Nadav Lapid) ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद नदव लैपिड के बयान की हर तरफ निंदा हो रही है और फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

इजराइली फिल्म मेकर नदाव लैपिड ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया है। जिसके बाद से इसको लेकर काफी विरोध हो रहा है। अनुपम खेर ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘झूठ का कद कितना भी ऊँचा क्यों ना हो.. सत्य के मुक़ाबले में हमेशा छोटा ही होता है…’ इसके साथ उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री और रणवीर शौरी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है।

अपने इस ट्वीट में वकील ने लिखा, ‘ज्यूरी हेड ने कश्मीर फाइल्स को वल्गर और प्रोपेगेंडा बताकर कश्मीर में हिंदू समुदाय के लोगों ने जो त्याग किया है उसे गाली दी है. जिसकी वजह से नदव के खिलाफ गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.’ इजराइली राजदूत नाओर जिलोन ने ट्विटर पर शेयर किए अपने पोस्ट में लिखा, ‘मेरा मानना है कि जैसा कि आप पहले भी बेबाकी से बोलते रहे हैं, अगर आपको कुछ अच्छा नहीं लगता तो आप उसके बारे में इजराइल में आजादी से बोल सकत हैं, लेकिन इस तरह दूसरे देशों पर भड़ास निकालने की जरूरत नहीं है. मैं नहीं जानता कि इस तरह की तुलना से पहले से पहले आपके पास पूरी जानकारी थी भी या नहीं. मुझे पता है कि मेरे पास नहीं है.‘

Back to top button