Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Rubina Dilaik बनेगी नागिन ?…. मेकर्स ने दिखाई नागिन 6 की पहली झलक

मुंबई – जल्द ही नागिन एक नए सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देने वाला है। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने नागिन 6 की पहली झलक फैंस को दिखाई है। जिसके बाद से ही नागिन 6 के फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि नागिन 6 में रुबीना दिलाइक नजर आने वाली हैं। सोशल मीडिया पर रुबीना दिलाइक का नागिन लुक जमकर धूम मचा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

फैंस चाहते हैं कि रुबीना दिलाइक को ही नागिन बनना चाहिए। फैंस शिवांगी खेडकर और महक चहल को नागिन के तौर पर नहीं देखना चाहते। हाल ही में एकता कपूर ने इस बात का खुलासा किया था कि वो बिग बॉस स्टार महक चहल को नागिन बनाने वाली हैं। इसके अलावा शिवांगी खेडकर और रिद्धिमा पंडित का नाम भी नागिन 6 से जोड़ा जा चुका है।

कुछ समय पहले ही नागिन के मेकर्स ने सीजन 6 का टीजर शेयर किया था। इस टीजर की तारीफ करते हुए फैंस मेकर्स को सलाह देते नजर आए थे। फैंस दावा कर रहे हैं कि रुबीना दिलाइक से बेहतर नागिन कोई हो ही नहीं सकती।

सोशल मीडिया पर रुबीना दिलाइक की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों को नागिन का फर्स्ट लुक समझ रहे हैं। हालांकि इस बात में जरा सी भी सच्चाई नहीं है। रुबीना दिलाइक नागिन 6 में नहीं नजर आएंगी।

Back to top button