Close
मनोरंजन

रामानंद सागर की रामायण की ‘शूर्पणखा’ अब दिखती है ऐसी -फोटो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – 25 जनवरी 1987 में जब दूरदर्शन पर रामायण की शुरुआत हुई, दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रामानंद सागर की रामायण के सभी किरदार आज भी खूब पसंद किए जाते हैं. इस धारावाहिक को दर्शकों से खूब प्यार मिला और सालों बाद जब एक बार फिर इस धारावाहिक ने टीवी पर दस्तक दी तो भी इसे खूब सराहा गया और लोगों के दिलों में एक बार फिर इस धारावाहिक से जुड़े कलाकारों की याद ताजा हो गई. रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने प्रभु श्रीराम, दीपिका चिखलिया ने माता सीता, सुनील लहरी ने लक्ष्मण तो अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया. वैसे तो इस धारावाहिक से जुड़े सभी पात्र दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं, लेकिन क्या आपको रामायण की शूर्पणखा याद हैं?

घर से भागकर बनीं थीं एक्ट्रेस

रेणु खानोलकर जब 20 साल की थीं तो एक्ट्रेस बनने का सपना देख लिया. लेकिन रेणु के पिता इस बात के खिलाफ थे. लेकिन रेणु खानोलकर अपने सपने को लेकर महज 20 साल में ही घर से भागकर मुंबई आ गईं. यहां रेणु खानोलकर ने एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर ली. साथ ही थियेटर भी करने लगीं. इसी दौरान जब एक प्ले में रेणु किरदार निभा रही थीं, तभी वहां ऑडियंस में बैठे रामानंद सागर ने रेणु को पसंद कर लिया. इसके बाद रेणु को रामानंद ने अपने घर ऑडिशन के लिए बुलाया.एक इंटरव्यू में रेणु बताती हैं, ‘मैं रामानंद सागर के घर गई तो उन्होंने मुझे राक्षसी हंसी हंसने के लिए कहा. मैंने अच्छे से किया और उन्होंने मुझे सूर्पणखा के किरदार में सिलेक्ट कर लिया. इसके बाद हमने इसकी शूटिंग शुरू कर दी. गुजरात के एक गांव में हमारे सीन शूट हुए.’ रेणु को इस किरदार ने काफी पहचान दिलाई.

रामायण में रेनू धारीवाल ने जब शूर्पनखा का रोल निभाया

रामायण में काम करने के बाद उन्होंने दूसरे सीरियल में काम नहीं किया लेकिन रामायण में शूर्पनखा के रोल में उन्होंने बेहतरीन अदाकारी से देश के लोगों के दिलों में अपनी तगड़ी जगह बना ली थी. अब उनकी उम्र 59 साल की हो गई है. ऐसे में वह कहां हैं, लोग उनके बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. सीरियल रामायण में रेनू धारीवाल ने जब शूर्पनखा का रोल निभाया था तो उनकी उम्र में 22 साल थी लेकिन अब वह 59 साल की हो गई हैं. उम्र के साथ-साथ उनका पूरा लुक भी बदल चुका है. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया और रेनू खानोलकर कर दिया. उनका 23 साल का बेटा है. एक तरफ जहां अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की बात चल रही है, वहीं लोगों को धीरे-धीरे रामायण के सारे किरदार याद आ रहे हैं. ऐसे में शूर्पनखा का किरदार निभाने वाली रेनू को भी लोग खूब याद करते हैं.

राजनीति में भी आजमाया हाथ

बता दें कि रेनू धारीवाल ने राजनीति में भी हाथ आजमाया और वह कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ गई. फिलहाल वह अपने पति और बेटे के साथ मुंबई के अंधेरी स्थित अपार्टमेंट में रहती हैं. टीवी सीरियल रामायण के बाद रेनू ने लाइमलाइट से दूरी बना ली और वह परिवार के साथ समय गुजरती हैं. उनकी मानें तो उन्होंने परिवार के किसी भी मेंबर को एक्टिंग या फिल्मों की दुनिया में जाने की इजाजत नहीं दी. उनका कहना था कि उनकी मां ने उनके साथ दिया था और पापा से झूठ बोलकर वह मुंबई आई थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग क्लासेस जॉइन किया. थिएटर में भी काम किया. इसके बाद ही उन्हें रामानंद सागर ने शूर्पनखा का रोल ऑफर किया था. रेनू बताती है कि जब उन्हें रामायण के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था तो रामानंद सागर उनसे कहा था कि तुम्हें केवल राक्षसों की तरह हंसना है. इसके बाद रेनू ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और जमकर ठहाके लगाए. उसके बाद उन्हें इस रोल के लिए सेलेक्ट कर लिया गया था. रेनू धारीवाल का शूर्पणखा का किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है.

Back to top button