Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bigg Boss कंटेस्टेंट ने अचानक निक्की तंबोली के होठों पर कर लिया Kiss – Video

मुंबई – बिग बॉस ओटीटी का जादू इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है, अपनी पसंदीदा कंटेस्टेंट को 24 घंटे लाइव देखना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस बीच शो में थोड़ा तड़का लगाने के लिए बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक और रनरअप निक्की तंबोली बीबी ओटीटी के घर पहुंची हैं। निक्की और तंबोली को देख घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड हो गए, प्रतीक सहजपाल ने तो निक्की तंबोली को धोखे से होथों पर किस तक कर लिया।

सोशल मीडिया पर वूट सेलेक्ट ने बिग बॉस ओटीटी का प्रोमों वीडियो शेयर किया है जो इन दिनों सुर्खियों में है। वीडियो में देखा जा सकता है कि निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक बिग बॉस ओटीटी के घर में पहुंची हुई हैं। तभी निक्की प्रतीक को अपने पास पर्सनल बात बोलने के बहाने से बुलाती हैं और उनके गाल पर किस कर लेती हैं। इस पर प्रतीक ने निक्की से फिर एक बार किस करने को कहा। निक्की ने जब दोबारा किस किया तो प्रतीक ने इस बार उनके होठों को चूम लिया।

निक्की तंबोली को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि प्रतीक ऐसा कुछ करेंगे। प्रतीक के धोखे किस करने के बाद निक्की भी चौंक जाती हैं, वहीं रुबीना दिलैक और घर के अन्य सदस्य भी प्रतीक की हरकत देख हंसने लगते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फैंस ये देखकर हैरान रह गए कि प्रतीक की हरकत पर निक्की नाराज नहीं हुईं, उल्टा उनसे बाहर मिलने को कहा।

निक्की तंबोली के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद से उनके पास कई नए प्रोजेक्ट हैं। हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी’ ने नजर आईं निक्की तंबोली एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

Back to top button