Close
भारत

24 घंटे तक बोरवेल में फंसा रहा 4 साल का गुड्डू, रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाई जान

जयपुर – राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्याम जी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम बोरवेल में गिरे साढे़ चार साल के मासूम को 24 घंटे से अधिक के समय के बाद 52 फुट गहरे बोरवेल से सुरंग बनाकर सकुशल निकाल लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. घंटों से बच्चा बोरवेल में फंसा हुआ था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू कर लिया है.

बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और एनडी आरएफ की टीम मौके पर पहुंची थी. गुरुवार की रात से ही प्रशासन ने बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. बच्चा जिस बोरवेल में गिरा था उसकी गहराई 52 फीट थी. बच्चे की चिंता में पूरा परिवार रातभर जागता रहा. वहीं, बोरवेल में सीसीटीवी कैमरे के जरिए बच्चे पर नजर बनाकर रखी गई.

गुड्डू नाम का बच्चा गुरुवार की शाम को बोरवेल में गिर गया था. उसे निकालने के लिए एक सुरंग बनाया गया. NDRF की टीम लगातार बच्चे को बचाने के लिए अलग-अलग उपायों को देख रही थी. बोरवेल में बच्चा सुरक्षित रहे इसके लिए पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाइ भी की गई. वहीं, सीसीटीवी कैमरे के जरिए लगातार उसके ऊपर नजर रखी गई. 24 घंटे से अधिक समय के बाद सकुशल और सुरक्षित निकाल लिया गया.बच्चे को सकुशल सुरक्षित निकालने के लिये बोरवेल के नजदीक खुदाई कर एक गडढा बनाकर एक सुरंग के जरिये सकुशल बाहर निकाला गया.

Back to top button