Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अजय देवगन की बेटी न्यासा नजर आई अपने बॉयफ्रेंड के साथ? लिफ्ट में कुछ ऐसे करते दिखे दोनों

मुंबई – अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) ने भले ही अभी एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. न्यासा इंस्टाग्राम पर हैं, लेकिन उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट किया हुआ है. हालांकि न्यासा के फैंस ने उनके नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट्स बनाए हैं जिसमें न्यासा की नई तस्वीरें शेयर होती रहती हैं.

अब एक्ट्रेस की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में न्यासा के साथ उनका एक फ्रेंड लिफ्ट में नजर आ रहा है. न्यासा के हाथ में फोन है और वह दोस्त को देखते हुए हंस रही हैं. न्यासा ने इस दौरान एक ब्लू आउटफिट के साथ ऑफ व्हाइट जैकेट पहना है. न्यासा की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सभी न्यासा की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ कमेंट कर रहे हैं कि अब न्यासा को भी बॉलीवुड में एंट्री कर लेनी चाहिए.

बता दें कि न्यासा की उम्र अभी 18 साल है. पिछले साल ही वह 18 साल की हुई हैं. न्यासा के बर्थडे पर काजोल ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, जिंदगी का मेरा सबसे बड़ा एग्जाम था और मेरे मन में वो डर भर गया था. फिर तुम 10 साल की हुई और मुझे एहसास हुआ मैं टीचर बन गई थी. अब मैं चीजों को सीख रही हूं. तुम वो जो हर महिला को होना चाहिए. मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी.

बता दें कि अजय, न्यासा को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. करण जौहर के शो कॉफी विद करण के दौरान काजोल ने कहा था कि कैसे अजय देवगन अपने बच्चों को लेकर प्रोटेक्टिव रहते हैं और न्यासा का तो खासकर ध्यान रखते हैं. जब तक न्यासा घर नहीं आ जातीं वह चैन से नहीं रहते. वह पूछते रहते हैं कि न्यासा कहां जा रही है, किसके साथ जा रही है और घर वापस कब आएगी.

काजोल ने वहीं एक चैट शो के दौरान कहा था कि अगर कभी अजय को न्यासा के सीक्रेट बॉयफ्रेंड के बारे में पता चला तो वह बंदूक लेकर आ जाएंगे. काजोल ने कहा था कि न्यासा कभी अपने पिता के पास बॉयफ्रेंड को लेकर डिस्कस नहीं करेगी. उसे अगर बात करनी होगी तो वह मेरे पास ही आएगी.

Back to top button