Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जल्द लॉन्च होगा Redmi Note 11 Pro,जाने लॉन्चिंग डेट

नई दिल्ली – मार्च महीने की शुरुआत रेडमी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro) के साथ होने जा रही है. इस सीरीज के मोबाइल में न सिर्फ 5जी सपोर्ट मिलेगा, बल्कि इस मोबाइल फोन में 108 मेगापिक्सल (108 Megapixel) का कैमरा मिलेगा. रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. रेडमी के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, कंपनी 9 मार्च भारत में रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज को लॉन्च करने जा रहे हैं.

रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा, जबकि 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

हालांकि बीते साल कंपनी ने प्रो और प्रो मैक्स को लॉन्च किया था, जिसमें कैमरे का अंतर था. हालांकि इस साल किसी तरह से अंतर नजर आएगा, उसके बारे में आगे जानकारी दी जाएगी. इन स्मार्टफोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 67W के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.

रेडमी नोट 11 प्रो सीरीजी में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसमें 320Hz का टच सैंपलिंग रेट है. यह रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस दोनों में मिलेगा. हालांकि कंपनी ने चीनी वेरियंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया है, वहीं, ग्लोबल वेरियंट रेडमी नोट 11 प्रो 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है. इसी तरह का प्रोसेसर वीवो टी1 5जी दिया गया है. रेडमी नोट 11 प्रो नॉन 5जी वर्जन में मीडियाटेक हेलियो जी96 प्रोसेसर दिया गया है. बताते चलें कि रेडमी नोट 11 भारत में लॉन्च हो चुका है.

Back to top button