Close
भारतराजनीति

पीएम मोदी के ‘मास्टर स्ट्रोक’ ने बर्बाद की आपकी कमाई- राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. वे केंद्र सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी पिछले कई दिनों से धीरे-धीरे केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

इस दौर में राहुल गांधी ने एक बार फिर बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने महंगाई दर और सावधि जमा दर की तुलना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के मास्टरस्ट्रोक ने आपकी मेहनत की कमाई को नष्ट कर दिया है।”

यह मत भूलो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आपके बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के ‘मास्टरस्ट्रोक’ ने आपकी मेहनत की कमाई को नष्ट कर दिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर महंगाई दर यानी महंगाई दर और एफडी की तुलना की.

राहुल गांधी ने कहा कि महंगाई दर 6.95 फीसदी हो गई है. जबकि FD की दर घटकर 5 फीसदी पर आ गई है. राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया कि दो लाख रुपये तय करने पर साल 2022 में 11 हजार 437 रुपये मिलते हैं. जबकि 2012 में 19 हजार 152 रुपए इससे कहीं ज्यादा थे।

Back to top button