Close
मनोरंजन

पठान से पहले दिखा दीपिका पादुकोण हॉट अंदाज -फोटो

मुंबई – ‘पठान’ काफी दिनो से चर्चा है कि फिल्मे के गाने रिलीज क्यों नहीं हो रहे हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) जल्द रिलीज होने वाला है जिसे लेकर शाहरुख खान ने एक पोस्ट भी शेयर किया जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छा रहा है।

इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं और अभिनेता जॉन अब्राहम भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 12 दिसंबर को इस फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग बेशरम रंग रिलीज होने वाला है, जिसकी जानकारी फिल्म के सितारों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए दी है।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के पहले गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक सामने आया है, जिसमें वो व्हाइट कलर की मिनी और हॉट लुक में नजर आ रही है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए किंग खान ने गाने की जानकारी दी है कि ये गाना कब रिलीज होगा। आपको बता दें, ‘बेशरम रंग’ गाना 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे आएगा। इस गाने के पोस्टर को देखने के बाद फैंस गाने की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, बेशरम रंग का वक्त आ गया है. सॉन्ग 12 दिसंबर को आउट होगा. बता दें पठान का ये गाना 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे यशराज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जारी होगा।

Back to top button