Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Urfi Javed ने बार्बी बन पिंक हार्ट लुटा दिल

मुंबई – उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अटपटे फैशन सेंस के लिए काफी मशहूर हैं। सामान कोई भी हो, उर्फी उसका कपड़ा बनाकर उसे पहनने से बिलकुल परहेज नहीं करतीं। कभी टमाटर, तो च्विंगम, तो कभी ग्रीन टी, उर्फी किसी भी स्टाइल के बने कपड़े को कैरी करने से कतराती नहीं हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेबी पिंक कलर का हार्ट शेप आउटफिट पहनें नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने ऑफ शॉल्डर बटरफ्लाई आउटफिट पहना हुआ है। उर्फी के आउटफिट का रंग उनके बालों से बिल्कुल मैच कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है, इस आउटफिट में उर्फी बार्बी डॉल की तरह लग रही हैं। उर्फी इस वीडियो में पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं। फैशन क्वीन के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बेपनाह’ एक्ट्रेस उर्फी ने हार्ट शेप वाली पिंक कलर की ड्रेस पहनी। सिर्फ ड्रेस ही नहीं, बल्कि उर्फी के बाल भी पिंक हैं। उन्होंने पिंक कलर के जूड़े में अपने लुक को कम्प्लीट किया। सैंडल भी पिंक कलर की पहनी। उनका वीडियो सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है, जिस पर उर्फी के लुक के लिए मिक्स रिएक्शन आए हैं।

Back to top button